साडी दुनिया दीयों के प्रकाश से जगमगा रहा लेकिन मई किस अँधेरे में हू गुम दीयों की जगमगाहट से झूम रहा मेरा मन कितने दिन ये ख़ुशी रहेगी कायम
Posts
Showing posts from 2011
अतीत
- Get link
- X
- Other Apps

अतीत की सोच में हम इस कदर घिरे हैं जहाँ आज के रिश्ते सिर्फ ओ सिर्फ बेमानी से लगते हैं कौन जाने कि वो हँसता- मुस्कुराता अतीत हमें फिर कब नसीब होगा इसी ख्वाब के लिए हम अपने अतीत में पल -पल जीते - मरते हैं अब चाह रहे फिर से ख़ुशहाली के वो पल आयें जहाँ आप और हम थे मुस्कुराए पर क्या कहें इस ज़माने कि जिसने हमारी इस मुस्कराहट को भी जिम्मेदारियों के बोझ तले बूढ़ा कर दिया फिर भी उम्मीदों के इस भंवर में जाग रही है जीने की एक नयी राह ...