एक दिन मैं मेरे अपनों से ही परायी हो जाउंगी.
परायी होकर फिर किसी से अपनाई जाउंगी.
ये ज़िन्दगी का खेल तो यूँ ही चलता रहेगा.
किसी का घर छोड़ तो किसी का जोड़ जाउंगी.
ये दौर यूँ ही गुजरता चला जायेगा .
और एक दिन इस ज़िन्दगी से भी नाता तोड़ जाउंगी.
फिर समय का पहिया घूमेगा
मैं वापस इस धरती पर कदम रखने आउंगी.
जिन्दा दिलों से यही है विनय.
मुझे आने देना ख़ुशी के साथ इस धरती पर.
मैं एक नया जीवन चक्र आपके लिए निभाउंगी.
Karanayil madom is one of the oldest Vishnumaya Kuttichathan Maha manthrikam temples in Kerala. Located in the beautiful village of Ettuamana, Karanayil Madom is known for its powerful Vishnmaya deity and takes pride in the specialty of rituals conducted here to solve the problems affecting your mind and body.
ReplyDelete